रांची, 27 मार्च 2025: रांची जिले में ईद, सरहुल और रामनवमी के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया है।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस अवधि में कोई भी अधिकारी या कर्मी विशेष परिस्थिति में ही अवकाश ले सकेगा, वह भी उपायुक्त से स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही। प्रशासन ने यह कदम पर्वों के दौरान जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।

जनता से सहयोग की अपील

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति या शिकायत के लिए नागरिक अबुआ साथी हेल्पलाइन नंबर – 9430328080 पर संपर्क कर सकते हैं।

(Sarhul News के लिए विशेष रिपोर्ट)

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *