रामगढ़ के नईसराय स्थित माइंस रेस्क्यू भवन में अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम यानी ASSBD के स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष मांझी हडाम श्री बिनोद किस्कू ने की, जबकि संचालन महासचिव मरांग परगना माननीय दशई किस्क और कोषाध्यक्ष दीपक टुडू ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 16 जून 2025 को रामगढ़ के सिद्धू-कान्हू (MMT) मैदान में स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस आयोजन में देशभर से समाज के हजारों प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

बैठक में बिहार, झारखंड, बोकारो, हजारीबाग और अन्य जिलों से केंद्रीय और जिला समिति के कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए। इनमें मनोज मुर्मू, नरेश हांसदा, रामकुमार मांझी, मोहन हांसदा, कृष्णा सोरेन, बाहाराम सोरेन, सुरेश किस्कू, विजय किस्कू, दिलीप मुर्मू, सुनील टुडू, सोनाराम हेम्ब्रम, सतीश मुर्मू, फुलचंद हेम्ब्रम, डियोलाल हांसदा समेत कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

रामगढ़ जिला समिति, बोकारो जिला समिति और हजारीबाग जिला समिति के सदस्यों की भी सक्रिय भागीदारी रही।

स्थापना दिवस की तैयारी जोरशोर से चल रही है और उम्मीद है कि यह कार्यक्रम समाज को और मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

संवाददाता | आशीष कुमार मुखर्जी

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *