रांची: गर्मी के मौसम में बढ़ती पेयजल समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में खराब पड़े चापानलों की तेजी से मरम्मत कराई जा रही है।

शनिवार को सोनाहातु के हेसाडीह, हरिन पंचायत, राहे के डोकद, सहेदा और हरातु पंचायत सहित कई क्षेत्रों में मरम्मत कार्य किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि पेयजल संकट से निपटने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

जोन्हा चटी में पानी संकट खत्म, ‘अबुआ साथी’ पर शिकायत का त्वरित निपटारा

जिला प्रशासन की अबुआ साथी हेल्पलाइन (टोल-फ्री नंबर: 9430328080) के माध्यम से भी जल संकट से जुड़ी शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में, जोन्हा चटी के नलों में पानी आपूर्ति बाधित होने की शिकायत मो. सरफराज अहमद ने दर्ज कराई थी। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाइपलाइन की मरम्मत कर सप्लाई फिर से बहाल कर दी।

प्रशासन की इस तत्परता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और जिला प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अधिकारीयों ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी गांव को बिना पानी नहीं रहने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *