रांची में शांति समिति ने डीसी और डीआईजी से की मुलाकात

रांची में केन्द्रीय शांति समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों के सदस्य शामिल थे।

सदस्यों ने हाल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए त्योहारों—रमजान, ईद, सरहुल, रामनवमी और महावीर जयंती के लिए प्रशासन को बधाई दी।

उपायुक्त ने सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में शांति समिति की भूमिका की सराहना की और युवाओं को नशे से बचाने में सक्रिय सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा, “नशे के कारोबार में शामिल लोगों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट को गंभीरता से लेने और समय पर सूचना देने की अपील भी की।

डीआईजी चंदन सिन्हा ने सभी समुदायों के सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि प्रशासन और नागरिकों के आपसी समन्वय से ही रांची में त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके हैं।

मुलाकात में शहर के कई प्रमुख समाजसेवी, व्यापारी और धार्मिक संगठन के सदस्य मौजूद थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *