रांची | 15 अप्रैल 2025:
“जब लक्ष्य तय हो, तो उम्र महज़ एक संख्या बन जाती है।” इस कहावत को सच कर दिखाया है सीसीएल पिपरवार में पदस्थापित ऑफिस सुप्रिटेंडेंट अमोल कांत मिश्रा ने। 50 वर्ष की आयु में भी उन्होंने अपने अथक प्रयास और मजबूत इच्छाशक्ति से झारखंड और देश का नाम रोशन किया है।

श्री मिश्रा ने हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित 45वीं ऑल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ को महज़ 5 मिनट 4 सेकंड में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में वे 50 वर्ष आयु वर्ग के तहत झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए आज रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने उन्हें शॉल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

अगला लक्ष्य: एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब श्री मिश्रा भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (जो इंडोनेशिया या चेन्नई में आयोजित होने वाली है) में हिस्सा लेंगे।

मैराथन के भी विजेता

अमोल कांत मिश्रा इससे पहले भी गोवा, मुंबई और रांची में आयोजित फुल मैराथन (42 किमी) में मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि खेल उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और वह आने वाली पीढ़ियों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहते हैं।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

सम्मान समारोह के अवसर पर सीसीएल पिपरवार के ऑफिस सुप्रिटेंडेंट अभय कुमार सिंह, रमेश कुमार मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

(संजय ओझा,सरहुल न्यूज़)

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *