राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल कार्मिक निदेशक से मुलाकात की..आर के एम यू का एक प्रतिनिधिमंडल राजेश कुमार सिंह, महामंत्री सह जे बीसीसीआई सदस्य के नेतृत्व में श्रहर्षनाथ मिश्रा, निदेशक कार्मिक, सी सी एल से मिलकर एन के प्रमुख समस्या कार्मिक व असैनिक विभाग में अधिकारीयौ ककी कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया गया, क्षेत्र को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु अधिकारियों की पदस्थापना करने, केन्द्रीय अस्पताल डकरा को शक्ति प्रदत करने, राजहरा क्षेत्र के लिए डाल्टनगंज में एक अस्पताल को मनोनयन सुची में शामिल करने, आदी की मांग रखा गया, जिसे निदेशक कार्मिक ने शीघ्र करने का भरोसा दिए हैं। शीषटमंडल में राघव चौबे, सुनील कुमार सिंह ,तिला महतो, रवीन्द्र प्रताप सिंह शामिल थे।
संजय ओझा / सरहुल न्यूज़