डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जल संकट से निपटने की तैयारी तेज, शहरी क्षेत्रों में भी टैंकर से जलापूर्ति का निर्देश

रांची, 22 अप्रैल 2025:
गर्मी के मौसम को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने पेयजल संकट से निपटने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला के ग्रामीण इलाकों में खराब चापानलों की मरम्मती का काम युद्ध स्तर पर जारी है। बीते 17 और 19 अप्रैल को कुल 31 चापानलों की मरम्मत की गई, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है।

जिन 7 प्रखंडों में यह कार्य हुआ, उनमें अनगड़ा, ओरमांझी, सिल्ली, बुंडू, सोनाहातु, राहे और तमाड़ शामिल हैं। मरम्मत के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति संतोष जताया है।

उपायुक्त श्री भजंत्री ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी इलाके में पेयजल संकट की स्थिति नहीं बनने दी जाए। शहरी इलाकों में पानी टैंकरों से आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने ध्वनि प्रदूषण की शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 112 और जन शिकायत हेतु “अबुआ साथी” व्हाट्सएप नंबर 9430328080 भी साझा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *