— रिपोर्ट: Sarhul News डेस्क, रांची | दिनांक: 19 अप्रैल 2025

रांची: रांचीवासियों के लिए 19 अप्रैल 2025 का दिन बेहद खास और रोमांचकारी रहा, जब भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड, खोजा टोली में अपनी आसमानी कलाओं से समा बांध दिया।

यह पहला मौका था जब रांची के आकाश में लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए और हजारों दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

तिरंगे की लहर, उल्टी उड़ान और आसमान में बनीं आकृतियाँ

एयर शो के दौरान सूर्यकिरण टीम के विमान महज 5 मीटर की दूरी बनाए रखते हुए एकसाथ उड़ान भरते दिखे। उन्होंने न सिर्फ बेहतरीन तालमेल से आकृतियाँ बनाईं, बल्कि विमान द्वारा तिरंगे को आसमान में लहराकर देशभक्ति की भावना भी जगा दी। उल्टी उड़ानों, तेज रफ्तार मोड़ों और समन्वयित मूव्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पायलटों की मेहनत और कौशल का नायाब प्रदर्शन

भारतीय वायु सेवा के इन जांबाज़ पायलटों ने इस आयोजन के लिए छह महीनों तक कठिन प्रशिक्षण लिया। सूर्यकिरण टीम की दक्षता और अनुशासन ने यह साबित कर दिया कि भारतीय वायु सेना दुनिया की बेहतरीन एयर फोर्स में से एक है।

गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी और सम्मान समारोह

इस कार्यक्रम में माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ और एयर चीफ मार्शल श्री अमर प्रीत सिंह ने भी शिरकत की। जिला प्रशासन द्वारा दोनों विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
इसके अलावा राज्य सरकार के वरीय अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और हजारों की संख्या में आम नागरिक भी इस आयोजन के साक्षी बने।

रांची के लिए गर्व का क्षण

इस भव्य आयोजन ने रांची के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। यह आयोजन ना सिर्फ रोमांच से भरपूर था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और वायुसेना के प्रति सम्मान की भावना भी बढ़ाई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *