रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया कि पहले झारखंड ऊर्जा विकास निगम 80% खाली पदों पर भर्ती करे, उसके बाद ही नए पदों का सृजन किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो राज्यभर के विद्युत कर्मी ब्लैकआउट करेंगे।

संघ की इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष श्री अजय राय ने की। उन्होंने कहा कि झारखंड ऊर्जा विभाग में करीब 7000 मानव दिवस कर्मी एजेंसी के माध्यम से कार्यरत हैं, जो विभाग के 80% कार्यबल का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर संघ ने निम्नलिखित मांगें रखी हैं:

संघ की मुख्य मांगें:

  1. तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की बहाली: विभाग में 80% रिक्त पदों को भरने के लिए सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियमित नियुक्ति की जाए।
  2. कार्य अनुभव को मिले प्राथमिकता: वर्ष 2016 और 2018 की तरह कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाए और उम्र सीमा में छूट देते हुए मानव दिवस कर्मियों को नियमित किया जाए।
  3. सर्वे फाइल के आधार पर नियमितीकरण: 2014 में किए गए सर्वे के आधार पर लगातार 10 वर्ष से कार्यरत कर्मियों को सीधा नियमित किया जाए।

संघ ने साफ कर दिया है कि अगर इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो झारखंड के विद्युत कर्मी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिससे पूरे राज्य में ब्लैकआउट हो सकता है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।

संजय ओझा, सरहुल न्यूज़

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *