रांची: राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन और एनके प्रबंधन के बीच आज 30-सूत्री मांग पत्र पर अहम बैठक हुई। इस बैठक में क्षेत्रीय स्तर पर श्रमिकों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई:
✔ श्रमिक आवासों की मरम्मत
✔ केन्द्रीय अस्पताल डकरा को अपग्रेड कर सुविधाएं बढ़ाने
✔ सेवानिवृत्त श्रमिकों के बकाया भुगतान को एक माह के भीतर निपटाने
✔ ग्रामीणों, विस्थापितों और ठेका श्रमिकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने
✔ संस्थान के स्थापना दिवस पर पदोन्नति देने
✔ कालोनियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने
प्रबंधन ने इन मांगों को एक निश्चित समय सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया है।
प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद
बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार गुप्ता ने की। इस दौरान श्री सुमन कुमार (अमला अधिकारी असैनिक), ज्योति कुमार (अमला अधिकारी कार्मिक), सुनील कुमार सिंह, राघव चौबे, तीला महतो, जेड एच खान, हलिम खान, सुरेंद्र चौहान, तेरेशा तिरंगा, मुनीता देवी, चंद्रदीप, धनंजय चौहान, दिलीप गौतम, वीर बहादुर, रश्मी गंजू, नीतू, शालों देवी, केके चौबे, भीम प्रसाद मेहता, रामजी यादव, रितेश वर्मा, जगन्नाथ महतो, रविंद्र प्रताप सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रबंधन के आश्वासन के बाद यूनियन की प्रतिक्रिया
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे प्रबंधन द्वारा दिए गए आश्वासन पर नजर रखेंगे और यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो आगे की रणनीति तय की जाएगी।
रांची से संजय ओझा की रिपोर्ट, बने रहें Sarhul News के साथ।