रांची, 20 मार्च 2025 (Sarhul News): झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ ने आज रांची नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए टोल टैक्स के खिलाफ विरोध जताया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह और प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर कहा कि रातू रोड किशोरी यादव ऑटो स्टैंड का टेंडर इस बार 1.42 करोड़ रुपये में दिया गया है, जबकि पहले इसका ठेका मात्र 23 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से था।
क्या है मामला?
नए टेंडर के तहत, ठेकेदार के लोग अब ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से 35 रुपये प्रतिदिन वसूल रहे हैं। महासंघ ने इसे अनुचित और जबरन वसूली करार दिया है और इस फैसले का कड़ा विरोध किया है।
महासंघ की कार्रवाई
महासंघ ने ऐलान किया है कि 24 मार्च 2025 को रांची के एसपी, नगर निगम के नगर आयुक्त और यातायात अधीक्षक को लिखित आवेदन सौंपा जाएगा, ताकि यह अवैध वसूली रोकी जा सके।आज महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री भोला सिंह के नेतृत्व में रांची रेलवे स्टेशन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। महासंघ ने चेतावनी दी कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ, तो सुखदेव नगर थाना और कोतवाली थाना में भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी।