संवाददाता: आशीष कुमार मुखर्जी | कुजू, रामगढ़

कुजू। सीसीएल कुजू क्षेत्र में जनता मजदूर संघ की एक अहम बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव जगदीश महतो ने की। इसमें कुजू क्षेत्र की सभी परियोजनाओं के शाखा अध्यक्ष, सचिव और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से 05 मई 2025 को रांची में आयोजित होने वाले सीएमपीडीआई राष्ट्रीय कन्वेंशन की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में जनता मजदूर संघ के केंद्रीय महामंत्री एवं जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम तथा हिंद मजदूर सभा (HMS) के वरिष्ठ नेता हरभजन सिंह सिद्धू प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि कुजू क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में मजदूर प्रतिनिधि रांची में आयोजित इस कन्वेंशन में भाग लेंगे। शुक्रवार को केंद्रीय महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीसीएल के प्रतिनिधियों से बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया था।

इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष उमेश प्रसाद साव, वेलफेयर सदस्य नंदकिशोर प्रसाद (करमा परियोजना), शाखा सचिव राजकुमार महतो, शाखा अध्यक्ष शशि कुमार, पुंडी परियोजना से अख्तर हुसैनब्रह्मदेव राम, आरा परियोजना से मेघलाल मंडल, अशु कुमार, कपिल मंडल, राजेंद्र महतो राजू समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *