_______संवाददाता | गुड्डू पांडे
पतरातू प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा क्षेत्र में 3 नंबर चीप हाउस से बुढ़वा महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग को अनुशंसा की गई है। प्रस्तावित पथ निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और मंदिर समिति ने संतोष व्यक्त किया है।
सड़क निर्माण से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
बुढ़वा महादेव मंदिर तक आने वाले श्रद्धालुओं को लंबे समय से बेहतर सड़क की आवश्यकता महसूस हो रही थी। प्रस्तावित निर्माण कार्य से मंदिर आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी लाभ होगा।
स्थानीय समिति और नागरिकों की प्रतिक्रिया
बुढ़वा महादेव मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्षों से इस मार्ग पर सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। प्रस्ताव आने के बाद क्षेत्रवासियों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है।
प्रतिक्रिया देने वालों में शामिल हैं:
गणेश साव (मंदिर समिति अध्यक्ष), अशोक तिवारी (मुख्य पुजारी), मनोज राम, सिताराम मुंडा, नुनु पाण्डेय, उपेंद्र शर्मा, अजय पासवान, दीपक भुईयां, डब्लू पाण्डेय, रदल राउत, संजीत राम, शम्भू सिंह, लालमोहन यादव, संजय वर्मा, नरेंद्र कुमार, कामता पाण्डेय, भीखम राजभर, शम्भू दुबे, बिपुल पटेल, सचिन प्रजापति, सुनील बैठा, मोहम्मद यूसुफ अंसारी, आदर्श गुप्त, बिहारी मांझी, पिंटू लाल, सीता कुमारी, जीतन साव, लालमोहन सिंह, विकास साव, मनीष कुशवाहा, दीपु शर्मा, मोहम्मद इस्लाम उर्फ सुकरू भैया, राजन कापर, बबलू गोप, संदीप मुंडा सहित अन्य स्थानीय लोग।