लातेहार, 24 मई:
शनिवार सुबह लातेहार जिले के ईचाबार जंगल में सुरक्षाबलों और JJMP (झारखंड जन मुक्ति परिषद) नक्सली दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा (10 लाख का इनामी), प्रभात लोहरा और पप्पू गंझू (5 लाख का इनामी) मारे गए। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।
मुठभेड़ के दौरान झारखंड पुलिस के सैट-1 यूनिट के एक जवान अवध सिंह घायल हो गए हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
गुप्त सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन
लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार, नक्सली पप्पू लोहरा अपने दस्ते के साथ ईचाबार जंगल में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। सूचना के आधार पर झारखंड पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू किया।
जंगल में सर्च के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान पप्पू लोहरा, प्रभात लोहरा और पप्पू गंझू के रूप में की गई है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों की नजर बच निकले नक्सलियों की खोज पर है।