उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई
रांची : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार रांची जिले में बुधवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया।
कहां चला अभियान?
- कचहरी चौक
- मोरहाबादी
- मेसरा क्षेत्र
जांच का उद्देश्य:
वाहन चालकों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत अनिवार्य कागजात — जैसे टैक्स भुगतान, परमिट, प्रदूषण प्रमाणपत्र, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि — की जांच की गई।
अभियान का निष्कर्ष:
- कुल 189 वाहनों की जांच
- 26 वाहनों पर कार्रवाई, ₹6,03,002 रुपये जुर्माना
- 5 वाहन जब्त — 4 मेसरा और 1 मोरहाबादी टीओपी में सुरक्षार्थ रखे गए
प्रशासन का संदेश:
जिला परिवहन विभाग ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की नियमित जांच की जाएगी, ताकि सड़क सुरक्षा और विधि व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।