बुंडू पंचायत में सोमवार को खपिया मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया। यह योजना जल संसाधन विभाग की राज्य संपोषित योजना मद के अंतर्गत स्वीकृत है। कार्यक्रम में रामगढ़ सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी ने मुख्य रूप से शिरकत की।
इसी क्रम में भगत मोड़ बाजार टांड़ और दूधी गड़ा टोला में 100 केवीए क्षमता वाले दो नए ट्रांसफार्मरों का विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ सांसद और विधायक का भव्य स्वागत किया और फूल-मालाएं पहनाकर आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि इन विकास कार्यों से इलाके को बिजली और सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं में काफी राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे जिनमें शामिल थे:
लक्ष्मण कुमार मंडल (पिपरवार मंडल सांसद प्रतिनिधि)
रंजीत तुरी (पंचायत समिति सदस्य)
मोहन महतो (पूर्व समिति सदस्य)
भाजपा और आजसू के कार्यकर्ता: जितेंद्र साहू, नारायण साहू, रवि शंकर जायसवाल, चतुर्भुज शर्मा, इंद्रदेव शर्मा, विनोद शर्मा, राजू साह, गणेश बंसल, हीरा महतो, काशीनाथ महतो, सरवन महतो, सोनू साहू, दीपक साहू, रोहन साहू
महिला प्रतिनिधि: गीता देवी, प्रिया देवी, अंजली देवी
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।
________रिपोर्ट : संजय ओझा