कुजू/रामगढ़: जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस), रामगढ़ के उप-केंद्र की ओर से मांडू प्रखंड के कुजू दक्षिणी पंचायत भवन में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स के लिए नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के अवसरों से जोड़ना था।
रजिस्ट्रेशन ड्राइव के दौरान जेएसएस, रामगढ़ के कार्यक्रम पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, फील्ड कोऑर्डिनेटर देवेश कुमार और ट्रेनर शहनाज खातून उपस्थित रहीं। कार्यक्रम पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने उपस्थित युवाओं को भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न कोर्सेस की जानकारी दी और उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
ट्रेनर शहनाज खातून ने प्रशिक्षण के बाद मिलने वाले अवसरों की चर्चा करते हुए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का संदेश दिया। वहीं, फील्ड कोऑर्डिनेटर देवेश कुमार ने इच्छुक प्रतिभागियों का ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया।
इस मौके पर जन शिक्षण संस्थान के अधिकारियों ने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। रजिस्ट्रेशन ड्राइव में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संस्थान के प्रयासों की सराहना की।
जन शिक्षण संस्थान, रामगढ़ — भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय, विशेषकर महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
______ रिपोर्ट: आशीष कुमार मुखर्जी