लातेहार पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तूतापानी जंगल में चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 8 शक्तिशाली आईईडी (IED) बम, 3 अत्याधुनिक हथियार, भारी मात्रा में कारतूस, मैगजीन और नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान जंगल में पांच-पांच किलो के आठ टिफिन बम, एक एसएलआर (SLR), दो कार्बाइन, कुल 259 जिंदा कारतूस, आठ मैगजीन और चार मैगजीन कवर बरामद किए गए।

लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि यह ऑपरेशन दौना गांव में दो दिन पहले माओवादी कमांडर मनीष यादव के मारे जाने और कुंदन खरवार की गिरफ्तारी के बाद चलाया गया। सुरक्षा बलों द्वारा पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, जिसके तहत यह बड़ी बरामदगी हुई है।

बरामद सभी विस्फोटकों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है ताकि कोई खतरा न रहे। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व इसी इलाके में माओवादी मनीष यादव और कुंदन खरवार के साथ सुरक्षा बलों की भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें मनीष यादव मारा गया था।

फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन तूतापानी और आसपास के क्षेत्रों में जारी है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *