पिपरवार, 27 मई 2025: विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल पिपरवार मंडल समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने पिपरवार थाना के नए थाना प्रभारी अभय कुमार से औपचारिक मुलाकात की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया और प्रभु श्री राम दरबार का फोटो भेंट किया।

मुलाकात के दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में पिपरवार मंडल सांसद प्रतिनिधि एवं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद सेवा प्रमुख सुनील प्रसाद, जिला विद्यार्थी प्रमुख राजा कुमार, संरक्षक शंकर सिंह चेरो, समरसता प्रमुख मुकेश राणा, संजय प्रसाद, छोटन बंगाली, मनोज कुमार, पप्पू सोनी, रामप्रवेश सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पुलिस और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।

_____रिपोर्ट : संजय ओझा

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *