टंडवा (चतरा): कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) के मगध-संघमित्रा क्षेत्र में सोमवार को क्षेत्रीय स्तरीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति-2025 की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ ने की, जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधन और श्रमिक संगठन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में खदानों की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई और सुरक्षा मानकों में सुधार लाने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा हुई। ‘शून्य हानि’ (Zero Harm) के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्त बनाने पर जोर दिया गया।
श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने खदान सुरक्षा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए, जिन्हें नृपेन्द्र नाथ ने सकारात्मक रूप से लिया और कहा कि समिति के ये सुझाव जल्द लागू किए जाएंगे।

बैठक का समापन वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) शंभू नाथ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस बैठक को सफल बनाने में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एस.एन. प्रसाद और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
बैठक में जेएमएस, आरकेएमयू, बीएमएस, एटक, सीआईटीयू, सीएमयू, आरसीएमयू सहित कई श्रमिक संगठन प्रतिनिधि, ठेकेदार मजदूर प्रतिनिधि और क्षेत्रीय प्रबंधन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
_______रिपोर्ट: संजय ओझा, टंडवा