रामगढ़, झारखंड – जिले की सिरका परियोजना में सोमवार को एक सनसनीखेज कार्रवाई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई की टीम ने परियोजना के ओवरमेन सतेंद्र महतो और सेफ्टी ऑफिसर राजेन्द्र प्रसाद को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
सूत्रों के अनुसार, इन दोनों अधिकारियों ने जगदीश तांती नामक एक कर्मी से कार्य से संबंधित सुविधा देने के एवज में घूस की मांग की थी। शिकायत के बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए एक जाल बिछाया और रिश्वत लेते समय दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को रांची स्थित अपने कार्यालय ले गई और साथ ही उनके पर्सनल ऑफिस को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद परियोजना परिसर में सन्नाटा छा गया है और कर्मचारी स्तब्ध हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी सिरका परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोप सामने आते रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए हैं।
CBI की यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता | आशीष कुमार मुखर्जी