रामगढ़, 17 मई: सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर जिले के सभी इलाकों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों को जमीन चिन्हित करने से लेकर अतिक्रमण हटाने तक के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शनिवार को उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो और अन्य अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले रांची रोड मरार पहुंचे, जहां अतिक्रमण हटाने के जारी कार्यों का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्रवाई पूरी सख्ती से की जाए और दोबारा अतिक्रमण न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
इसके बाद टीम मांडू प्रखंड के कुज्जु मुरपा स्थित सरना टोली पहुंची। यहां भी अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया गया और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए। पतरातू प्रखंड के बुजुर्ग जमीरा इलाके में भी अतिक्रमण की जानकारी ली गई और वहां के लिए भी अभियान की योजना तय की गई।
उपायुक्त ने साफ कर दिया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पूरे जिले में चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात शंकर, अंचल अधिकारी सुदीप एक्का समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
आशीष कुमार | सरहुल न्यूज़