रामगढ़ : दुलमी, पोटमदगा भालू गांव स्थित सुरंगा पहाड़ में आगामी 14 जनवरी को होने वाले रामराज मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसको लेकर कारीगर राम लक्ष्मण सीता माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।
वही टुसू महोत्सव को यादगार बनाने के लिए मेला समिति द्वारा तैयारी जोरों शोर से की जा रही है। इस संबंध में मेला समिति के मुख्य संरक्षक प्रकाश कुमार महली ने बताया कि मेला को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मेला में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर सुरंगा पहाड़ स्थित कार्यक्रम स्थल क्षेत्र की साफ सफाई और राम मंदिर का रंग रोगन का कार्यक्रम अंतिम चरण में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो और पीयूष चौधरी शामिल होंगे। वही सम्मानित अतिथियों में दुलमी पार्षद प्रीति दीवान , प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ,उप प्रमुख धर्मधीर महतो सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए रामगढ़ एरोबिक डांस संस्था के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत का प्रदर्शन किया जाएगा। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी को भव्य रामराज मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं टुसू लेकर मेला पहुंचती है और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाती है। इस वर्ष भी कभी शानदार तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
संवाददाता : निकहत नजमा