रांची : केडीएच परियोजना कार्यालय में जनता मजदूर संघ की 9 सूत्री मांग को लेकर प्रबंधन के साथ एक बैठक हुई प्रबंधन के द्वारा 6 मुद्दा पर सहमति दिया गया जिसमें सभी कर्मचारियों का नाम सेवा पुस्तिका में सुधारना एवं ग्रेच्युटी नॉमिनेशन फॉर्म भरने का सहमति बनी है दो जिन कर्मचारियों का ऑनलाइन मेडिकल स्मार्ट कार्ड नहीं बना है उनका भी बनने पर सहमति बना है, l कर्मचारियों के नियुक्ति के बाद यथाशीघ् नियमित करने एवं नया सीएम पीएफ नंबर अलॉटमेंट करने पर सहमति बनी कर्मचारियों के पदोन्नति एसएलपी कर्मचारियों का जन्म तिथि एवं नाम सेवा पुस्तिका में सुधारने का सुधारने पर सहमति बनी है और अन्य मुद्दा पर जैसे संडे ड्यूटी के लिए चार दिन का उपस्थिति को समाप्त करने का मुद्दा एवं ल को लागू करने के लिए साथ ही एमसी के सिविल के कार्य को निरीक्षण का कार्य क्षेत्रीय प्रबंधन के द्वारा किया जाएगाइस बैठक में प्रबंधन की तरफ से परियोजना पदाधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह कार्मिक पदाधिकारी नवनीत शेखर खान प्रबंधक राघवेंद्र गांधी अभय वर्मा एवं यूनियन की तरफ से श्री गोल्डन प्रसाद यादव धीरेंद्र प्रताप सिंह अजय चौहान अमिताभ बच्चन टेक लाल महतो गणेश ठाकुर शर्मा बिरजू लोहार मनोज चौहान संजय रवि बंधु पवन कुमार सरोज कुमार हीरालाल उरांव लकड़ा राम पुकार मोनिया मोहम्मद समीर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे गोल्डन प्रसाद यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तरी कानपुर क्षेत्र डकरा।
संजय ओझा/सरहुल न्यूज