रांची, 22 मार्च 2025 – सिरम टोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर कुछ सरना समितियों द्वारा बुलाए गए रांची बंद के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रही। जिला प्रशासन और पुलिस की सतर्कता के कारण आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

पूरे शहर में मुस्तैद रहा प्रशासन

रांची पुलिस प्रशासन ने बंद को लेकर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी। सभी संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही।

बंद समर्थकों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

कुछ स्थानों पर बंद समर्थकों ने आवागमन बाधित करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने संयमित रवैया अपनाते हुए स्थिति को सामान्य बनाए रखा। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिसके कारण विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था

आवश्यक सेवाओं पर कोई असर नहीं

बंद के दौरान प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि अस्पताल, एंबुलेंस सेवाएं, दवा की दुकानें और परीक्षार्थियों की आवाजाही प्रभावित न हो। परीक्षा केंद्र जाने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

वीडियोग्राफी के आधार पर होगी समीक्षा

पूरे शहर में बंद के दौरान वीडियोग्राफी कराई गई। जिला पुलिस इन फुटेज की समीक्षा करेगी और यदि किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई आवश्यक होगी, तो नियमों के अनुसार कदम उठाए जाएंगे।

शहर में सामान्य स्थिति बरकरार

बंद के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा और शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और दोपहर के बाद से शहर में सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं

📍 झारखंड की हर ताजा खबर के लिए बने रहें Sarhul News के साथ!

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *