खलारी प्रखंड के राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण आम बैठक रविवार को राजद जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश पासवान के आवासीय कार्यालय, मोहननगर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष इस्माईल अंसारी ने की, जबकि राजद जिला महासचिव सुदेश्वर ठाकुर निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे।

बैठक में सभी नेताओं से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा की गई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस्माईल अंसारी को एक बार फिर उनकी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाए। उनके नाम का प्रस्ताव मिथिलेश पासवान ने किया, जिसका समर्थन प्रोफेसर गजेन्द्र यादव और सागर राम ने किया।

बैठक में प्रो. गजेन्द्र यादव, सागर राम, सुदेश्वर ठाकुर और मिथिलेश पासवान ने भी अपने-अपने विचार साझा किए। निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष इस्माईल अंसारी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“आप सभी ने मुझ पर एक बार फिर विश्वास जताया है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ इस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे आगामी 8 जून को झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे।

इस अवसर पर रणजीत कुमार, रेयाज अंसारी, अल्ताफ, संजय कुमार, जाकिर अंसारी, बाबुल लोहरा, नसीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

________संवाददाता: संजय ओझा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *