संवाददाता , आशीष कुमार मुखर्जी
रामगढ़ पुलिस ने लगातार हो रही घरों की चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बंद घरों में सेंधमारी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी के सामानों के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और औजार भी जब्त किए हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लगातार हो रही चोरियों के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय था।
एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई, जिसने CCTV फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी शुरू की।
CCTV से मिली पहली लीड
बरकाकाना ओपी क्षेत्र में हुई चोरी की एक घटना के फुटेज में चोरों द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक (JH 24J 0823) को ट्रेस किया गया।
बाइक मालिक प्रिंस कुमार केशरी के बयान के आधार पर उसके भाई संदीप कुमार केशरी को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में चोरी की बात कबूली।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
सौरभ शर्मा, चटनिया बस्ती
संदीप कुमार केशरी, कुज्जू
जगेश्वर कुमार, कुन्दरिया बांध, कुज्जू
अनुज कुमार, कुन्दरिया बांध, कुज्जू
राजीव कुमार, मुरपा
कमर रजा, करमा मोहल्ला
जब्त सामान:
- सोने का लॉकेट
- चांदी के सिक्के
- मोबाइल फोन
- मोटरसाइकिल
- चोरी में प्रयुक्त पेचकस, शब्बल, ग्राइंडर मशीन
- जूते, नैकबैंड, ईयरबड्स, कागजात आदि
कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
ओपी प्रभारी, टेक्निकल टीम, और विशेष बल की टीम
एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद
इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, रजत कुमार, आशुतोष कुमार सिंह