झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस को नक्सल मोर्चे पर लगातार दूसरी बड़ी सफलता मिली है। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना के बीच रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चले सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मनीष यादव मारा गया, जबकि 10 लाख रुपये का इनामी और वांछित नक्सली कुंदन खरवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मौके से एक एक्स .95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की है, जो नक्सलियों के पास से मिली है। मनीष यादव के मारे जाने की पुष्टि पलामू रेंज के डीआईजी वाई. एस. रमेश ने की है।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में अब भी कुछ नक्सली सक्रिय हो सकते हैं।

बीते 48 घंटों में दूसरी बड़ी सफलता
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी लातेहार पुलिस को जबरदस्त सफलता मिली थी, जब जेजेएमपी संगठन से जुड़े 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा और 5 लाख रुपये के प्रभात गंझू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था।

झारखंड पुलिस की यह लगातार दूसरी बड़ी सफलता है, जिससे नक्सल नेटवर्क को गहरा झटका लगा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सख्ती और मजबूत होती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *