कुजू (रामगढ़): संवाददाता | आशीष कुमार मुखर्जी
जनता दल यूनाइटेड (JDU) की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कुजू नया मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान का विस्तार, भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्ययोजना और जिले में अवैध खनन की रोकथाम पर मंथन करना था।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्योतेंद्र प्रसाद साहू ने की, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी कुमेश्वर महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि:
जिले के सभी पंचायतों और वार्डों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
प्रखंड स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एकदिवसीय धरना आयोजित किया जाएगा।
सभी प्रकोष्ठों का गठन जल्द किया जाएगा।
कोयला, बालू और पत्थर के अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को आवेदन सौंपा जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख नेताओं में शामिल थे:
कुमेश्वर महतो (जिला प्रभारी), ज्योतेंद्र प्रसाद साहू (जिलाध्यक्ष), सफीक अंसारी (जिला सचिव), उमेश कुमार (जिला उपाध्यक्ष), सुरेश प्रसाद (जिला प्रवक्ता), राधेश्याम महतो (प्रखंड अध्यक्ष), बालेश्वर तुरी (प्रखंड सचिव), पप्पू गुप्ता (सह-सचिव), बाबूलाल महतो, महेंद्र किशोर महतो, दीपक कुमार तुरी, नागेश्वर महतो, हरि महतो, चेतलाल महतो समेत कई कार्यकर्ता।
पार्टी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा और भ्रष्टाचार तथा अवैध खनन जैसी समस्याओं के खिलाफ जनता के साथ मिलकर संघर्ष तेज किया जाएगा।