डकरा: जनता मज़दूर संघ के क्षेत्रीय कार्यालय डकरा में बुधवार को सद्भावना भोज का आयोजन किया गया. प्रत्येक वर्ष यूनियन द्वारा आयोजित भोज में बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल होते है. पिछले वर्ष की तरह संगठन सदस्यता कटौती में प्रथम स्थान पर रहा है।
सद्भावना भोज को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश सिंह ने सभी पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष, सचिव को सदस्यता में प्रथम होने के लिए बधाई एवं अभिनन्दन किया.तथा श्री सिंह ने कहा कि संघ पूरे कोयलांचल के, जिसमें श्रमिक,गरीब, ग्रामीण विस्थापित प्रभावितों को केंद्र विंदू रखते हुए कोयलांचल के समावेशी विकाश का पक्षधर रहा है। सद्भावना भोज के अवसर पर क्षेत्र के सभी शाखा अध्यक्ष सचिव को सीसीएल अध्यक्ष कमलेश सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष गोल्टन प्रसाद यादव क्षेत्रीय सचिव डी पी सिंह ने शाल एवं बुके देकर अभिनन्दन किया.
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर केंद्रीय सचिव रवीन्द्रनाथ सिंह, क्षेत्रीय सचिव मगध अम्रपाली क्षेत्र, आशीष दुबे, विशेष तौर पर उपस्थित थे। सद्भावना भोज की अध्यक्षता गोल्टन प्रसाद यादव संचालन डी पी सिंह धन्यवाद ज्ञापन सुधीर चौहान ने किया. भोज में शामिल होने वालों अजय चौहान, टोपा महतो, ईशान गंझू, रामेश्वर यादव, अमिताभ चौहान, बिरेन पासवान,आनंद पाण्डेय, तपेश्वर यादव, अमर भूषण सिंह, बूटन चौहान, अर्जुन ठाकुर, चंद्रा गौर, राणा गंझू, मंतोष सिंह, राजेश सिंह, देवती देवी, शांति देवी, विलास। देवी, विकाश कुशवाहा, बिरजू लोहार, अजय सिंह, अशोक सिंह, विजय प्रताप, पुनाराम सतनामी, उगा मुंडा, टेक्लाल महतो सहित काफी संख्या क्षेत्र के श्रमिक यूनियन पदाधिकारी मौजूद थे।