संवाददाता | आशीष कुमार मुखर्जी
रामगढ़: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में भारतीय सेना के शौर्य व बलिदान को नमन करते हुए तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में रामगढ़ जिले के कोयलांचल क्षेत्र कुजू में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए कुजू ट्रांसपोर्ट नगर से रवाना होकर कुजू बस्ती होते हुए डटमा मोड़ तक पैदल यात्रा में शामिल हुए। पूरे मार्ग में ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे गगनभेदी नारों से माहौल राष्ट्रभक्ति में डूबा रहा।

वक्ताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के घर में घुसकर करारा जवाब दिया है, जिस पर पूरे देश को गर्व है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम वीर जवानों को नमन कर रहे हैं।
मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, खिरोधर साहू, मुखिया जयकुमार ओझा, राकेश कुमार रॉक, अशोक कुमार, राजेंद्र कुशवाहा, काशीनाथ महतो, खुशीलाल महतो, जागेश्वर प्रजापति, रतन प्रसाद साहू, धनंजय सिंह, संजय महतो, संजय अग्रवाल, हरेंद्र सिंह, कृष्णा तिवारी, विवेक गुप्ता, डिंपल प्रजापति, केसरी बाल गोविंद बेदिया, सुधीर सिंह, संजीत कुमार, सूरज महतो, पंचित महतो, महेश महतो, शंकर महतो, प्रकाश केसरी, ऋषभ सहाय, शांति देवी, आशा देवी, कौशल्या देवी, मुकेश अगरिया, प्रमोद पांडे, अनिल अग्रवाल, अशोक गुप्ता, अशोक यादव, फुलेश्वर साहू, रामकुमार साहू, पप्पू ठाकुर, सुखदेव सोनी, सोनू केसरी, संदीप मेहता समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आयोजन में शामिल हुए।