रांची | 13 अप्रैल 2025:
झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ का महासम्मेलन रविवार को रांची के धुर्वा स्थित विधानसभा मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने की।
सभा को संबोधित करते हुए दुर्गा जौहरी ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होने की ज़रूरत है। उन्होंने गांव-गांव जाकर समाज के हर सदस्य को जोड़ने और संगठित करने का आह्वान किया।

राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में राज्य एवं राष्ट्र स्तर से स्वर्णकार समाज के कई प्रमुख प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में बहादुर सिंह वर्मा उपस्थित रहे, जबकि मंच पर राष्ट्रीय महामंत्री रवि वर्मा, संरक्षक सज्जन लवठ, पप्पू ठाकुर, तेलंगाना से टेंटाचार्य, राजकिशोर शाह, महेश सोनी और मिथिलेश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख उपस्थित लोग

विशेष अतिथि के रूप में टुनटुन सोनी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनी, समाजसेवी बैजू सोनी (गिरिडीह), उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, बबलू सोनी, सचिव हेमंत बर्मन, उपाध्यक्ष दिनेश सोनी, मीडिया प्रभारी अखिलेश सोनी और महिला प्रतिनिधियों में पायल सोनी, नेहा सोनी और नमृता सोनी भी मौजूद थीं।
सभा के अंत में संगठन की ओर से सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और समाज को और अधिक संगठित और जागरूक बनाने के संकल्प के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ।