____ संवाददाता / गुड्डू पांडे
सयाल (रामगढ़)। सावन के दूसरे सोमवार को सिद्धेश्वर नाथ प्राचीन शिव मंदिर, सयाल में भव्य रूद्राभिषेक, श्रृंगार व पूजन का आयोजन श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंदिर परिसर शिव भक्ति और मंत्रोच्चार से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर भोलेनाथ से सुख, शांति और कल्याण की कामना की। मंदिर समिति की ओर से आयोजन को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस धार्मिक आयोजन में मंदिर समिति की अध्यक्ष पम्मी कुमार, अर्जुन सिंह, रामबिलास यादव, संदीप प्रसाद केशरी, उदय मेहता, बजेश पाठक, हरीचंद्र झा, सोनू मालाकार, ऊषा शर्मा, सोनी देवी, आशा देवी, गीता सिन्हा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।