रामगढ़ जिला के भुरकुंडा जुबली कॉलेज में भवन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और मुंशी से रंगदारी करने के आरोप में चार अपराधियों को रामगढ़ पुलिस ने धर दबोचा । इतना ही नहीं अपराधियों को गिरफ्तार कर भुरकुंडा के सड़क पर परेड भी कराया । ये अपराधी जुबली कॉलेज में निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार और मुंशी को लगातार धमकी दे रहे थे । जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा एक छापेमारी दल का अलग-अलग टीम बनाकर जुबली कॉलेज के आसपास छापामारी अभियान चलाया गया । जिसमें कुछ संदिग्ध लोग भागने लगे, जिसे गठित टीम के द्वारा घेराबंदी कर चार युवकों को पकड़ लिया गया ।

उनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा,दो जिंदा गोली , दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है । इन अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है । यह लोग पांडे गिरोह के लिए काम कर रहे थे। ज्ञात हो दिनांक 9 जुलाई 2025 और 12 जुलाई 2025 को जुबली कॉलेज भुरकुंडा में बना रहे भवन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार और मुंशी को अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा गोली मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगा गया था । जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा एक छापेमारी दल का अलग-अलग टीम बनाकर जुबली कॉलेज के आसपास छापामारी अभियान चलाया गया । जिसमें कुछ संदिग्ध लोग भागने लगे, जिसे गठित टीम के द्वारा घेराबंदी कर चार युवकों को पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा शक्ति से पूछताछ करने पर सभी ने अपना नाम बताया । और कहा कि सभी पांडे गिरोह के लिए काम करते हैं और पांडे गिरोह के ओमप्रकाश साव एवं अन्य के कहने पर यहां पर रंगदारी लेने और दहशत फैलाने आए हुए थे । इस संबंध में एसपी रामगढ़ अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए अपराधियों को जेल भेज दिया । छापामारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ गौरव गोस्वामी , सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार , भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता , पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता , बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा , पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार , पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार दलबल के साथ शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *