झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने 26 मई को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस फेरबदल के तहत रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार का स्थानांतरण पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) कर दिया गया है।
उनकी जगह फ़ैज़ अक अहमद मुमताज को रामगढ़ का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। फैज़ अक अहमद मुमताज 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं और इससे पूर्व वे उत्पाद आयुक्त तथा झारखंड बेवरेज कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं।
उनके प्रशासनिक अनुभव और सामाजिक सरोकारों को देखते हुए जिले में बेहतर प्रशासन और विकास कार्यों की उम्मीद जताई जा रही है।
संवाददाता____आशीष कुमार मुखर्जी