रामगढ़। जिले के वेस्ट बोकारो घाटों ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल चैनपुर साइडिंग कांटा घर में कार्यरत रतवे निवासी हारून मियां की मालगाड़ी (कोयला से भरी रेक) से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि वह नाइट शिफ्ट में कांटा बाबू इंचार्ज के रूप में ड्यूटी पर थे।
सूत्रों के अनुसार, रात लगभग 1:30 बजे ड्यूटी के दौरान सेंसर चेक करते समय हारून मियां ट्रेन की पटरी पर गिर पड़े और उसी दौरान गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और साइडिंग के सभी कार्यों को ठप कर दिया। ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन से मृतक के परिजनों को अविलंब नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है।
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक सीसीएल के कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
संवाददाता | आशीष कु. मुखर्जी