पतरातु संवाददाता | गुड्डू पांडेय
रामगढ़ |पतरातु : पीटीपीएस रोड नंबर 18 स्थित डीएवी स्कूल के सामने एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बुधवार की सुबह संजय यादव के खटाल में अचानक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिर गया। इस हादसे में उनकी एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया किशोर कुमार महतो को मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी।

मुखिया ने बताया कि यह घटना बिजली विभाग और केबलिंग कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पोल से तार झूलते हुए कई दिनों से दिख रहे थे, लेकिन विभाग द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि केबलिंग का काम काफी धीमी गति से चल रहा है और इससे लोगों की जान-माल का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने मांग की कि बरसात के मौसम में सभी जर्जर और झूलते तारों की जल्द मरम्मत की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि पशुपालन विभाग से मृत भैंस का पोस्टमार्टम जल्द कराने और बिजली विभाग में मुआवजे के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है।
घटनास्थल पर मौजूद प्रमुख लोग:
पूर्व मुखिया राहुल रंजन, पतरातू पशुपालन विभाग से डॉ राम लखन रजक, मनोज पंडित, बिजली विभाग से कुणाल विश्वकर्मा, सूरज कुमार, सरजू महली, सुनील कुमार, नकुल विश्वकर्मा, गोपाल महतो और कन्हैया कुमार समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने भी विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है।