_______गुड्डू पांडे | पतरातू (रामगढ़)
ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज (OPJCC), पतरातू परिसर में मंगलवार को “विश्व कौशल युवा दिवस” का आयोजन उत्साह और जागरूकता के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में कौशल विकास की भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें रोजगार योग्य बनाने की दिशा में जागरूक करना था।

इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडलों और तकनीकी परियोजनाओं का निर्माण कर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। प्रतिभाशाली छात्रों की प्रस्तुति ने न सिर्फ शिक्षकों बल्कि अतिथियों को भी प्रभावित किया।

कार्यक्रम के दौरान ट्रेड वाइज सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को “अटेंडेंस टॉपर” के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही विजेताओं को स्मृति चिन्ह (मेमेंटो) देकर प्रोत्साहित किया गया।

अटेंडेंस टॉपर्स (सत्र 2024-25):

क्रमनामट्रेडसत्र
1.गायत्री कुमारीइलेक्ट्रिशियनद्वितीय वर्ष
2.पायल कुमारीफिटरद्वितीय वर्ष
3.राजेश कुमारइलेक्ट्रिशियनप्रथम वर्ष
4.पवन कुमारफिटरप्रथम वर्ष
5.पूजा कुमारीवेल्डरप्रथम वर्ष
6.मनीषा कुमारीमैकेनिकल डीज़लप्रथम वर्ष

प्राचार्य ने क्या कहा?

कॉलेज के प्राचार्य श्री संबित कुमार साहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा:

“विश्व कौशल युवा दिवस, हमें यह याद दिलाने का दिन है कि कौशल निर्माण ही आज के युग में विकास, रोज़गार और आत्मनिर्भरता की कुंजी है। हमें न सिर्फ तकनीकी रूप से दक्ष बनना है, बल्कि सीखने की जिम्मेदारी भी स्वयं उठानी है।”

उन्होंने छात्रों को स्वावलंबन और गुणवत्तापूर्ण कौशल प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।

ओपीजेसीसी का मिशन

ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार और उद्योग जगत के लिए तैयार करना है। विश्व कौशल युवा दिवस जैसे आयोजनों के माध्यम से यह संस्थान विद्यार्थियों में व्यावहारिक शिक्षा और जिम्मेदारी की भावना विकसित कर रहा है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *