रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मां छिन्नमस्तिका की पावन भूमि रजरप्पा स्थित केशरी कुंज परिसर में रविवार को मांडू के विधायक तिवारी महतो के आमंत्रण पर सामूहिक पूजन एवं प्रसाद भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सहभागिता की और माता रानी का पावन प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर झारखंड की राजनीति के कई प्रमुख चेहरे भी उपस्थित रहे, जिनमें:
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी
गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो
रामगढ़ आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी प्रमुख रूप से शामिल थे।

पूजन कार्यक्रम के बाद सांसद मनीष जायसवाल जब रजरप्पा से हजारीबाग के लिए लौट रहे थे, तब रास्ते में उनका रामगढ़ सिविल कोर्ट के समीप टी एंड ट्रीट होटल परिसर में आत्मीय स्वागत किया गया। यह स्वागत जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के नेतृत्व में किया गया।
इसके अतिरिक्त कोठार पुल के पास, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता एवं सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं ने भी गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया और ।
संवाददाता | आशीष कुमार मुखर्जी