रामगढ़ संवाददाता : आशीष कु.मुखर्जी
मांडू: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मांडू चट्टी पंचायत में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। पंचायत की मुखिया अनीता देवी की अगुवाई में गोविंदपुर में कटहल, अमरूद और जामुन के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने अपने पंचायत और प्रखंड को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पंचायत वार्ड सदस्य मनोज कुमार मोदी, प्रखंड खाद्य विधायक प्रतिनिधि बालेश्वर भुइयां, मिस्टर आलम, पिंटू कुमार, पप्पू कुमार, गौतम कुमार, बबलू कुमार, रेणु देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।