मनिका (लातेहार), अभय मांझी
लातेहार जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआई रोड, बेलवाटांड़ मोड़ पर लगाया गया ट्रांसफार्मर एक माह भी नहीं चल पाया और सोमवार को जल गया। इस घटना से इलाके के करीब 150 घरों में अंधेरा छा गया है, और लोग भीषण गर्मी व पेयजल संकट से परेशान हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा पहले भी यहां एक पुराना ट्रांसफार्मर लगाया गया था, जो जल्दी खराब हो गया। अब वही स्थिति फिर से दोहराई गई है।
मरम्मतशुदा ट्रांसफार्मर भेज रहा है विभाग?
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा महीनों से मरम्मत कर रखे गए पुराने ट्रांसफार्मर को गांवों में भेजा जाता है, जो कुछ ही दिनों में खराब हो जाता है। एक ट्रांसफार्मर को लाने और वापस भेजने में ₹10,000 तक खर्च होता है, जो ग्रामीणों के लिए हर महीने वहन करना संभव नहीं।
पढ़ाई, पानी और मोबाइल चार्जिंग तक ठप
ट्रांसफार्मर जलने से न केवल बिजली आपूर्ति बाधित है, बल्कि पानी की समस्या भी गहरा गई है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और मोबाइल चार्ज तक कर पाना मुश्किल हो गया है।
जनप्रतिनिधियों से गुहार
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और चतरा सांसद से हस्तक्षेप की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।