______________संवाददाता | संजय ओझा
खलारी, 22 मई 2025 – खलारी प्रखंड में 20 मई को आए तेज़ तूफान और ओलावृष्टि ने कई ग्रामीण परिवारों को प्रभावित किया है। इस प्राकृतिक आपदा में दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपदा के बाद त्वरित राहत पहुंचाने के उद्देश्य से खलारी विधायक प्रतिनिधि विक्की सिंह ने एक विशेष मुहिम चलाकर प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त घरों और पीड़ित परिवारों की सूची तैयार की।
गुरुवार को विक्की सिंह ने दर्जनों पीड़ितों के साथ खलारी अंचल अधिकारी से मुलाकात की और राहत सहायता के लिए आवेदन पत्र सौंपा। अंचल अधिकारी ने सभी आवेदन स्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से आपदा राहत मद के तहत आवश्यक सहायता जल्द प्रदान की जाएगी।
विक्की सिंह ने आमजन से अपील की है कि जिन लोगों को इस आपदा में नुकसान हुआ है, वे अपने दस्तावेज़ जल्द अंचल कार्यालय में जमा करें, ताकि उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस कार्यक्रम में रांची जिला अध्यक्ष (एससी सेल) श्री रोशन लाल, खलारी प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, जावेद अंसारी, सोनू पांडे, मनोज चौहान, इम्तियाज़ खान सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।