रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत पुंडी पंचायत के ग्राम पुंडी में वर्षों से उपेक्षित कड़ुआबांध तालाब के सौंदर्यीकरण और गहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह पहल टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से की जा रही है।
तालाब में लंबे समय से जलकुंभी और अन्य जलीय खरपतवार जमा होने से इसका उपयोग बाधित था। ग्रामीण लगातार इसकी सफाई और विकास की मांग कर रहे थे। मामला मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के संज्ञान में आने पर उन्होंने टाटा स्टील प्रबंधन से संपर्क कर कार्य शुरू कराने का आग्रह किया।
टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा पहल स्वीकारते हुए विकास कार्य शुरू किया गया। सोमवार को विधायक निर्मल महतो ने पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ते हुए निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।

इस मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रमुख आदित्य सिंह, विधायक प्रतिनिधि लालचंद महतो, पुंडी की मुखिया रोपण देवी, झामुमो केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, पूर्व उपप्रमुख कंचन कुमारी, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र महतो, वार्ड सदस्य रेखा देवी, मनु महतो, भीम महतो, महेश महतो, दिनेश महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
______ संवाददाता: आशीष कु. मुखर्जी