झारखंड की राजधानी रांची 28 मई 2025 को एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी, जब राज्य की 30 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से गठित “सारथी झारखंड जस्ट ट्रांज़िशन नेटवर्क” का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। यह मंच राज्य में न्यायपूर्ण, समावेशी और सतत विकास के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक होगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर भेजे गए अपने लिखित संदेश में कहा कि “औद्योगिक और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए आदिवासी संस्कृति के मूल्यों को अपनाते हुए ऐसे विकास मॉडल की आवश्यकता है जो सतत और न्यायसंगत हो।”

मुख्यमंत्री का यह संदेश राज्य सरकार और नागरिक समाज के बीच सहयोग को और मजबूत करता है, और यह स्पष्ट करता है कि सरकार जस्ट ट्रांज़िशन को मूर्त रूप देने को लेकर गंभीर है।

“सारथी” नेटवर्क का उद्देश्य:

जल, जंगल और ज़मीन पर निर्भर समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करना

सतत आजीविका, पर्यावरण प्रबंधन और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना

राज्य सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी बनाना

संवाद, प्रशिक्षण और नीति समन्वय को बढ़ावा देना

रामगढ़ ज़िले से अग्रगति संस्था इस नेटवर्क की अगुआई कर रही है। यह संस्था पानी, पर्यावरण, महिला एवं बाल अधिकार और बाल विवाह उन्मूलन जैसे विषयों पर वर्षों से कार्यरत है।

“सारथी” सरकार, नागरिक समाज और समुदायों के बीच एक सेतु के रूप में काम करेगा। यह झारखंड सरकार की जनकेंद्रित और समावेशी विकास की सोच के साथ मिलकर राज्य के भविष्य को दिशा देगा।

_______संवाददाता_ गुड्डू पांडे

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *