उपायुक्त से भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने की मुलाकात, तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा
झारखंड में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो आयोजित होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची के खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम अपने अद्भुत हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी।
तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त से मिली वायुसेना की टीम
आज 04 अप्रैल 2025 को रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री से भारतीय वायुसेना के एक दल ने उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस बैठक में एयर शो की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उपायुक्त को एयर शो की गतिविधियों, सुरक्षा प्रबंधों और आवश्यक प्रशासनिक सहयोग से जुड़ी जानकारी दी। उपायुक्त ने वायुसेना के दल को हरसंभव सहयोग और व्यापक प्रचार-प्रसार का आश्वासन दिया, जिससे यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
17 अप्रैल को होगा फुल ड्रेस रिहर्सल
मुख्य कार्यक्रम से पहले 17 अप्रैल 2025 को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया जाएगा, ताकि सभी व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा हो सके। जिला प्रशासन इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और एयर शो को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
बैठक में रहे ये अधिकारी मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय वायुसेना की ओर से विंग कमांडर पी.के. सिंह और स्क्वाड्रन लीडर वालिया मौजूद थे। इसके अलावा, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी चर्चा में शामिल रहे।
झारखंड के लोगों के लिए सुनहरा मौका
यह पहला मौका होगा जब झारखंड के लोग भारतीय वायुसेना के रोमांचक हवाई करतबों को अपनी आंखों से देख पाएंगे। सूर्य किरण एरोबैटिक टीम अपनी जबरदस्त फॉर्मेशन उड़ान और अद्वितीय हवाई प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित करेगी।
ऐसे में, 19 और 20 अप्रैल को रांची के खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में होने वाले इस ऐतिहासिक एयर शो को देखने का सुनहरा मौका मत गंवाइए!