झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक आलोक कुमार सोरेन को हाल ही में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। इस नियुक्ति के बाद, झामुमो नेता अजित नायक एवं समाजसेवी निमोन कच्छप अपने प्रतिनिधियों के साथ विधायक से मिले और उन्हें इस सम्मान पर बधाई दी।
इस मुलाकात में राज्य के विकास, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने, शिक्षा के प्रचार-प्रसार, निजी स्कूलों में मनमानी फीस और पुनः प्रवेश शुल्क के नाम पर अभिभावकों को हो रही परेशानियों के समाधान, तथा सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

साथ ही, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने की मांग की गई, जिससे आम जनता को बेहतर सेवा मिल सके।
आलोक कुमार सोरेन की यह सदस्यता झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।