बीजापुर (छत्तीसगढ़), 5 जून 2025 — नक्सल प्रभावित इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार, सेंट्रल कमेटी मेंबर और वांछित नक्सली नेता नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया गया है।
सुधाकर पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह नक्सलियों के शिक्षा विभाग का प्रमुख था। बताया जा रहा है कि वह आंध्रप्रदेश के चिंतापालुदी का रहने वाला था और तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में कई बड़ी नक्सली घटनाओं में वांछित था।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नक्सलियों से आमना-सामना हुआ और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई।