रांची : राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल मुख्यालय में निदेशक मानव संसाधन हर्ष नाथ मिश्रा से मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने एनके क्षेत्र के सेंट्रल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार की मांग की। इसके साथ ही क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन पदाधिकारी, ओवरसियर और असैनिक अधिकारियों की नियुक्ति, एएमसी के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता में सुधार और सेवानिवृत्त कर्मियों को ग्रैच्युटी एक्ट के तहत लंबित भुगतान सुनिश्चित कराने के मुद्दे उठाए गए।
राजहरा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए स्थानीय अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और माइन रेस्क्यू स्टेशन के कर्मचारियों के लंबित एरियर के भुगतान की मांग भी की गई।
मुलाकात के दौरान यूनियन पदाधिकारी गजेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, राघव चौबे, जेएच खान, तिला महतो, देवेंद्र सिंह, संजय गौरांगी, अजय कुमार, केके चतुर्वेदी, भीम प्रसाद मेहता और शशि भूषण सिंह मौजूद रहे।