संवाददाता | आशीष कुमार

रामगढ़ : अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम की ओर से रविवार को चितरपुर प्रखंड अंतर्गत एस के नगर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक दिशोम मांझी हड़ाम मनोतन बिनोद किस्कू के निर्देश पर बुलाई गई थी, जिसमें प्रखंड स्तरीय समिति के विस्तार को लेकर निर्णय लिया गया।

बैठक में चितरपुर प्रखंड के सात गांवों के पारंपरिक प्रतिनिधि — मांझी बाबा, परानिक, जोगवा और समाज सुसारिया शामिल हुए।
इस अवसर पर दिशोम जोगवा मनोतन दीपक टुडू, केंद्रीय सोहोह मांझी हड़ाम मनोतन नरेश हांसदा, रामकुमार मांझी, रामगढ़ जिला परगना गंगा मुर्मू, मुंसी मांझी, शिवधन सोरेन, शिवलाल हांसदा, हरीलाल मुर्मू और छोटू मुर्मू जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान चितरपुर प्रखंड समिति का विस्तार करते हुए मांझी हड़ाम, परानिक, जोगवा, सोहोआ मांझी हड़ाम तथा सोहोआ परानिक का सर्वसम्मति से चयन किया गया।

इस अवसर पर 16 जून 2025 को रामगढ़ स्थित सिद्धू-कान्हू एमएमटी मैदान में आयोजित होने वाले अबुआ संथाल समाज भारत दिशोम (ASSBD) के प्रथम स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए विशेष चर्चा की गई।
बैठक में सभी सात गांवों के मांझी हड़ाम को अपने-अपने गांववासियों के साथ समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *