रामगढ़, पतरातू : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, पतरातू परिसर में सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया गया। आयोजन में प्लांट प्रमुख समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए।प्लांट हेड के.बी. सिंह ने योग को स्वस्थ जीवन का आवश्यक अंग बताते हुए कहा कि योग को एक दिन तक सीमित न रखकर उसे रोज़मर्रा की आदत बनाना चाहिए।इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन और कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल का संदेश भी पढ़ा गया। उन्होंने योग को संतुलन, अनुशासन और ऊर्जा का स्रोत बताते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों को कार्य शुरू करने से पहले कम से कम पांच मिनट योग अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के माध्यम से कार्यस्थल पर स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश प्रसारित हुआ। इसी क्रम में ओपीजेसीसी उचरींगा में भी योग दिवस मनाया गया, जहां सभी ने नियमित योग को अपनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर महाप्रबंधक संतोष कुमार, मानव संसाधन प्रमुख सतीश कुमार सिंह, सुभाष शरण, शम्भू दास, समीर हिमाद्रि, रुपेश कुमार, संतोष गुप्ता, आर.बी.एन. राव और अशोक कुमार सिंह सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।